Wednesday , January 1 2025

ऑस्ट्रेलिया यूक्रेन में भेजेगा बख्तरबंद बुशमास्टर वाहन : मॉरिसन…

ऑस्ट्रेलिया यूक्रेन में भेजेगा बख्तरबंद बुशमास्टर वाहन : मॉरिसन…

कैनबरा, 01 अप्रैल । ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया युद्धग्रस्त यूक्रेन में बख्तरबंद बुशमास्टर वाहन भेजेगा। एबीसी रेडियो के एक प्रसारण में श्री मॉरिसन ने कहा, ‘हम सिर्फ अपनी दुआएं नहीं, अपनी बंदूकें भी भेज रहे हैं, युद्ध में काम आने वाली सामग्रियां भेज रहे हैं, मानवीय सहायताएं भेज रहे हैं और हम अपने बख्तरबंद वाहन, अपने बुशमास्टर्स को भी भेज रहे हैं। इन्हें हमारे सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों से भेजा जाएगा।’ प्रधानमंत्री ने हालांकि वाहनों की संख्या और इन्हें कब तक भेजा जाना है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ऑस्ट्रेलियाई संसद से बुशमास्टर्स भेज कर यूक्रेन की सहायता करने का आग्रह किया था।

सियासी मियार की रिपोर्ट