एसडीआरएफ ने 18 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया…

नैनीताल, 14 सितंबर । नैनीताल जिले के रामगढ़ के झूतिया गांव में बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया जिसमें 18 लोग फंस गये। राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस की टीम ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामगढ़ के झूतिया गांव में जिला प्रशासन को शुक्रवार रात को जलभराव की सूचना मिली। उपजिलाधिकारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
साथ ही भवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को भी घटनास्थल के लिये रवाना किया गया। घरों में पानी घुस गया था, इसमें 18 लोग फंस गये थे। राहत व बचाव टीम ने इन लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
दूसरी ओर अतिवृष्टि के कारण मलबा आने से जिले में 62 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनमें 04 राज्य मार्ग के अलावा बाकी ग्रामीण सड़कें हैं। प्रशासन सड़कों को खोलने के लिये युद्धस्तर पर जुटा हुआ है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal