राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का असर कायम…

जयपुर, 07 फरवरी । न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बीच राज्य के कई इलाकों में सर्दी का असर अभी बना हुआ है जहां बीती रविवार रात चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात न्यूनतम तापमान करौली में 5.3 डिग्री, भीलवाड़ा व डबोक में 6.5 डिग्री, अंता में 6.9 डिग्री, सवाई माधोपुर में 8.0 डिग्री, अलवर में 8.4 डिग्री, संगरिया में 8.9 डिग्री व बूंदी में 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
राज्य के ज्यादातर बाकी हिस्सों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया। राजधानी जयपुर में यह 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी कुछ दिन मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal