सात श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गया, 2 अन्य को बचाने का कार्य जारी…

कटनी/भोपाल, 13 फरवरी । मध्यप्रदेश के कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में सुरंग की खुदायी के दौरान मिट्टी धसकने के कारण फसे 9 में से 7 श्रमिकों को रात भर चले राहत एवं बचाव कार्य के जरिए सुरक्षित बचा लिया गया और शेष दो काे बचाने का कार्य आज सुबह से जारी है।
राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि कुल 07 श्रमिकों को रात भर चले राहत एवं बचाव कार्य में सुरक्षित निकाल लिया गया है। शेष 2 श्रमिकों गोरेलाल कोल और रवि को भी सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। ये दोनों अब भी फसे हुए हैं और इनसे संपर्क का प्रयास किया जा रहा है। एसडीईआरएफ की दमोह और सतना जिले की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गयी हैं।
उन्होंने बताया कि आज सुबह और कल रात निकाले गए श्रमिक खतरे से बाहर हैं और वे अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
वहीं आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शनिवार देर शाम नर्मदा दायीं तट नहर योजना से संबंधित सुरंग (टनल) की खुदायी का कार्य मशीन से किया जा रहा था। इसी दौरान जमीन धसकने से काम कर रहे नौ मजदूर दब गए। इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया और भोपाल स्थित अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित राज्य सिचुएशन रूम (एसएसआर) से गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजौरा और अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए घटनास्थल की निगरानी करते रहे और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
बचाव कार्य के लिए एसडीईआरएफ कटनी और जबलपुर टीम औजारों के साथ मौके पर पहुंची और उसने रात भर राहत एवं बचाव कार्य किए। इसके चलते रात्रि में तीन श्रमिकों को और अलसुबह तक कुल सात श्रमिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अब शेष दो श्रमिक फसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का कार्य जारी है।
श्रमिकों के नाम मोनीदास कोल, दीपक कोल, नर्मदा कोल, विजय कोल, इंद्रमणि कोल, नंदकुमार यादव, मोतीलाल कोल, गोरेलाल कोल और रवि बताए गए हैं।
बताया गया है कि बरगी से बाणसागर तक जाने वाली नर्मदा दायीं तट परियोजना के तहत ‘अंडरग्राउंड’ सुरंग निर्माण संबंधी कार्य चल रहा है। इसे हैदराबाद की एक निजी कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal