टीईटी परीक्षार्थियों को अपना धरना खत्म कर देना चाहिए: ब्रत्य बसु…

कोलकाता, 20 अक्टूबर। पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2014 के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आवेदकों को राज्य प्राथमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय के निकट जारी धरना खत्म कर देना चाहिए।
बसु ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि साल्ट लेक इलाके में 17 अक्टूबर को शुरू हुए धरने के पीछे कुछ राजनीतिक दलों का हाथ है। उन्होंने कहा, “ऐसे लोग हैं जो गतिरोध जारी रखना चाहते हैं।”
बसु ने कहा, “क्या यह संभव है कि जिसने भी परीक्षा दी है, उसकी भर्ती हो जाए? क्या नेट, एनईईटी, डब्ल्यूबीजेईई के सभी अभ्यर्थियों को पहली बार में ही नौकरी मिल जाती है?”
उन्होंने साक्षात्कार में सफलता न मिलने के बावजूद सीधी भर्ती किए जाने की अभ्यर्थियों की मांग पर यह बात कही।
बसु ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को राज्य प्राथमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय के निकट जारी धरना खत्म कर देना चाहिए।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal