कोरोना से कुछ राहत, 24 घंटे में 1574 नए मरीज मिले…

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर )। कोरोना से देश को कुछ राहत मिली है। नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में 1,574 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 2161 है। इस दौरा चार मरीजों की मौत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़, 41 लाख, 02 हजार, 852 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर बढ़कर 98.77 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 18 हजार, 802 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 0.95 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में एक लाख, 65 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 90 करोड़ सात लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। इस बीच कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत देश में अबतक कुल 219.62 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1.72 लाख से अधिक खुराक दी गई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal