जान्ह्वी होटल के प्रबंधक पर 12 किलोवॉट विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज..
–बिजली मीटर बाईपास कर हो रही थी चोरी

मीरजापुर, 13 नवंबर । शादी समारोह में अवैध बिजली उपयोग में नगर के पुतलीघर स्थित जान्ह्वी होटल के प्रबंधक के खिलाफ बिजली विभाग की ओर से बिजली मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार सिंह ने शनिवार की देर रात लगभाग नौ बजे विंध्याचल विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले जान्ह्वी होटल पर छापेमारी की। टीम में अधिशासी अभियंता व दो अवर अभियंता मौजूद रहे। मौके पर स्वीकृत संयोजन के पहले तार में कट लगाकर मीटर बाईपास कर बिजली चोरी की जा रही थी।
सरकारी विभाग की ओर से संचालित होटल में अवैध रूप से बिजली उपयोग का यह पहला मामला सामने आया है। बताया कि 12 किलो वॉट की विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। अधिशासी अभियंता ने कहा कि ऐसे समारोह में विद्युत विभाग से अनुमति लेकर ही विद्युत उपयोग किया जाए। आगे भी औचक निरीक्षण कर कारवाई की जाएगी। इस कारवाई से सभी लान संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal