अभिषेक बनर्जी की जनसभा से पहले तृणमूल नेता के घर पर बम विस्फोट..
–तीन लोगों की मौत होने की सुगबुगाहट, आधिकारिक पुष्टि नहीं

कोलकाता, 03 दिसंबर। वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कांथी स्थित शांतिकुंज आवास के पास आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की जनसभा होनी है। यहां रात करीब 10:30 बजे कुछ दूर पर तृणमूल नेता के घर बम विस्फोट हुआ। यह विस्फोट भगवानपुर दो नंबर ब्लॉक के भूपति नगर थाना अंतर्गत अर्जुन नगर ग्राम पंचायत के नाड़याभिला गांव में हुआ। इलाके में इस विस्फोट में तृणमूल नेता सहित तीन लोगों के मौत हो जाने की सुगबुगाहट है। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि पुलिस और प्रशासन ने नहीं की है। उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अधिकारी ने घर के पास होने वाली इस जनसभा को रोकने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal