कांग्रेस नेता सोनिया गांधी जयपुर पहुंचीं..

जयपुर, 08 दिसंबर। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी बृहस्पतिवार सुबह जयपुर पहुंचीं। पार्टी प्रवक्ता के अनुसार, सोनिया का सवाई माधोपुर जाने का कार्यक्रम है।
प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष नियमित उड़ान के जरिये नई दिल्ली से जयपुर हवाईअड्डा पहुंचीं। उन्होंने एयरपोर्ट लाउंज में कुछ देर इंतजार किया और फिर बाहर निकलीं।
प्रवक्ता के मुताबिक, सोनिया का जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिये सवाई माधोपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए यात्रा कार्यक्रम में बूंदी/सवाई माधोपुर का उल्लेख है।
उल्लेखनीय है कि सोनिया का जन्मदिन नौ दिसंबर को है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राजस्थान के कोटा जिले से गुजर रही है। बृहस्पतिवार को यात्रा का पहला चरण पूरा होने के बाद शुक्रवार को भी विश्राम रहेगा।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि यात्रा 10 दिसंबर से फिर शुरू होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal