इंदौर में मासूम से हैवानियत पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को कहा, धृतराष्ट्र..
इंदौर/भोपाल, 07 अक्टूब। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में निजी स्कूल की नर्सरी में पढ़ने वाली एक मासूम को वैन चालक ने अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार के निकम्मेपन की वजह से बेटियां हर दिन दरिंदों की हैवानियत झेलने को मजबूर हैं।
इंदौर में मासूम के साथ हुई हैवानियत पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर कहा, शिवराज सरकार के झूठ, निकम्मेपन और निर्लज्जता के ‘बेशर्म और नग्न प्रर्दशन‘के बीच, मध्य प्रदेश की बेटियां हर दिन दरिंदों की हैवानियत झेलने को मजबूर हैं। इंदौर में एक चार साल की मासूम बच्ची को, स्कूल के वैन ड्राइवर ने दरिंदगी का शिकार बनाया।
उन्होंने कहा, उज्जैन, भोपाल, इंदौर..सहित पूरे मध्य प्रदेश में बेखौफ दरिंदे, ऐसी वीभत्स घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं, मगर सीएम शिवराज, पूरी सरकार और दिल्ली दरबार..सब के सब बेटियों की चीखों से कान फेरे,धृतराष्ट्र की तरह, आंखों पर बेशर्मी की पट्टी बांधे मौन अपराधी बने घूम रहे हैं। भाजपा के इन सत्ता लोभियों और कुर्सी के सौदागरों के पापों को, मध्य प्रदेश न तो कभी भूल सकेगा और न ही कभी माफ करेगा। ज्ञात हो कि बीते रोज इंदौर में नर्सरी की छात्रा के साथ हैवानियत का मामला सामने आया था, जिस पर संयोगितागंज थाने की पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal