दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस..

नई दिल्ली, 13 दिसंबर। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था।
विभाग ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे शहर की सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 100 फीसदी रहा।
पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में तापमान सामान्य से कम है। विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है।
बुधवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal