Sunday , November 23 2025

आईसीजी ने तमिलनाडु तट के पास तीन चालक दल सदस्यों सहित श्रीलंकाई नाव पकड़ी..

आईसीजी ने तमिलनाडु तट के पास तीन चालक दल सदस्यों सहित श्रीलंकाई नाव पकड़ी..

चेन्नई, 18 सितंबर । भारतीय तट रक्षक बल (आईसीजी) ने तमिलनाडु के कोडियाकराई तट पर भारतीय जलक्षेत्र में आये श्रीलंकाई नाव में सवार तीन चालक दल सदस्यों सहित उनकी नाव को पकड़ा है।
मंगलवार यहां जारी एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाक जलडमरूमध्य क्षेत्र में गश्त कर रहे आईसीजी जहाज आयुष को कोडियाकराई लाइट हाउस से लगभग 45 नॉटिकल मील (समुद्री मील) दूर अनुमानित स्थान पर भेजा गया।
आईसीजी जहाज ने भारतीय जलक्षेत्र में लंगर डाले हुए श्रीलंकाई नाव को देखा। आईसीजी टीम ने नाव सवार तीन श्रीलंकाई चालक दल के सदस्यों को हिरासत में ले लिया।
श्रीलंकाई चालक दल ने बताया कि नाव 14 जून, 2024 को जाफना से रवाना हुई थी और इंजन में खराबी आने के कारण भारतीय जलक्षेत्र सीमा में आ गई थी। पकड़ी गई श्रीलंकाई नाव को आईसीजी जहाज आयुष द्वारा मंडपम बंदरगाह लाया गया।
मंडपम बंदरगाह पहुंचने पर तीनों श्रीलंकाई मछुआरों और पकड़ी गई नाव को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए तमिलनाडु तटीय सुरक्षा समूह को सौंप दिया गया।

सियासी मियार की रीपोर्ट