Saturday , September 21 2024

दलित कल्याण के बजट में लगातार कमी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल…

दलित कल्याण के बजट में लगातार कमी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल…

नई दिल्ली, 04 अप्रैल । प्रदेश कांग्रेस ने आरटीआइ से मिली जानकारी के आधार पर दलित कल्याण के बजट में कमी को लेकर आप सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता डा नरेश कुमार ने सोमवार को एक दलित चौपाल में कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के लिए दिल्ली सरकार के बजट प्रविधानों में वर्ष 2015-16 से लगातार कमी देखने को मिली है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 में इन वर्गों के लिए 120 करोड़ रुपए का प्रविधान किया गया था और इसमें से 110.39 करोड़ रुपए व्यय हुए थे। अगले वर्ष 128 करोड़ रुपए इन वर्गों के लिए आवंटित किए गए थे लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें से मात्र 42.76 करोड़ रुपए ही खर्च हुए। 2017-18 में यह धन राशि 95 करोड़ रुपए थी। फिर कुछ वर्षों में इसमें लगातार कमी आती चली गई और 2019-20 में यह घटाकर 16.50 करोड़ रुपए कर दी गई जिसमें से 15.61 करोड़ रुपए ही व्यय किए गए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ तो सरकार इन वंचित वर्गों के कल्याण के बड़े बड़े दावे करती रहती है, वहीं इनके कल्याण के लिए धनराशि में लगातार कमी कर रही है, जो सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

सियासी मियार की रिपोर्ट