उत्तराखंड : जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर विदेशी नागरिक से प्रतिबन्धित सेटेलाइट फोन बरामद..

ऋषिकेश, । उत्तराखंड की राजधानी स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर सीआईएसफ ने जांच के दौरान एक विदेशी नागरिक से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किया। इस मामले में डोईवाला थाने में मुकदमा दर्ज कर कराया गया है।
महिला उपनिरीक्षक सीआईएसफ सुनीता सिंह एयरपोर्ट जौलीग्रांट-देहरादून ने चौकी जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला में दी तहरीर में बताया कि रविवार को एयरपोर्ट जौलीग्रान्ट में चेकिंग के दौरान एक विदेशी नागरिक विक्टर सेमीनोव पुत्र एलेक्सानडरोविच निवासी मकान नंबर एन5 स्ट्रीट मास्को रसिया से प्रतिबन्धित सेटेलाइट फोन फोन बरामद किया गया।
इस पर चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट ने बरामद प्रतिबन्धित सेटेलाइट फोन और उक्त विदेशी नागरिक को नियमानुसार हिरासत में लेकर वादिनी सुनीता सिंह की तहरीर के आधार पर भारतीय टेलीग्राम एक्ट भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। पंजीकृत अभियोग की विवेचना चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट उपनिरीक्षक उत्तम रमोला के सुपुर्द की गयी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal