शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा.

नई दिल्ली,। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही, जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य से एक डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।
मौसम कार्यालय ने पूरे दिन हल्के कोहरे की भविष्यवाणी की है और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 361 रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में मुख्य रूप से पश्चिमी विक्षोभ की संभावित मंद गतिविधि के कारण कम सर्दी देखने को मिल सकती है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal