मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गलती का खामियाजा भुगत रहा बिहार: रवि किशन.

पटना, 03 दिसंबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के प्रचार के आखिर दिन आज भाजपा सांसद रवि किशन पटना पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा की जीत पक्की बताई। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया।
रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो गलती की है उसका खामियाजा पूरा बिहार भुगत रहा है। अब जनता समझ चुकी है कि बिहार में किसकी सरकार बननी चाहिए। सांसद ने कहा कि जब नीतीश कुमार एनडीए में थे तब लोग बिना डर के देर रात तक सड़कों पर निकल जाते लेकिन अब नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होते ही बिहार की स्थिति ऐसी हो गई है कि महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं। इसके लिए जिम्मेदार केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।
उल्लेखनीय है कि कुढ़नी उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है और आखिरी दिन यहां सांसद रवि किशन के साथ एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal