दिल्ली शराब घोटाला में तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी कविता से सीबीआई करेगी पूछताछ

हैदराबाद, 03 दिसंबर । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से पूछताछ करेगी। सीबीआई ने उन्हें 06 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है।…
कविता तेलंगाना राष्ट्र समिति की विधान परिषद सदस्य भी हैं। ब्यूरो ने कविता को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-160 के तहत नोटिस जारी कर 06 दिसंबर की सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए सुविधा के अनुसार उपयुक्त स्थान के बारे में बताने को कहा है।
कविता ने नोटिस का जवाब भेज दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी उनसे उनके हैदराबाद आवास पर मिल सकते हैं। कविता को भेजे नोटिस में सीबीआई ने कहा है- ‘जांच के दौरान कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनसे आप वाकिफ हो सकती हैं। इसलिए जांच के हित में ऐसे तथ्यों को लेकर आपसे पूछताछ जरूरी है।’
उल्लेखनीय है कि घोटाले में कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर रिमांड रिपोर्ट में कविता का नाम आ चुका है। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal