भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की..

नई दिल्ली, । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं। भारतीय संविधान के निर्माण में आपके योगदान ने जिस राष्ट्रीय एकता व सामाजिक समरसता को आकार दिया है वह आज भी समग्र समाज में प्रवाहित है। गरीब और वंचित वर्ग के लिए समर्पित आपका जीवन सदैव हमारी प्रेरणा है।’’
आंबेडकर की पुण्यतिथि को हर वर्ष छह दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बाबासाहेब आंबेडकर का निधन छह दिसंबर, 1956 को नई दिल्ली में हुआ था।
भाजपा अध्यक्ष ने बाद में पार्टी मुख्यालय में बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal