महाराष्ट्र : गोलीबारी में घायल श्रमिक ठेकेदार की मौत…

ठाणे, 08 दिसंबर । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने 33 वर्षीय श्रमिक ठेकेदार को गोली मार दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस हादसे में उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे मजदूरों का ठेका प्रदान करने की प्रतिद्वंद्विता कारण होने का संदेह है।
पुलिस ने कहा कि ठेकेदार गणेश कोकटे बुधवार शाम को अपनी कार से जा रहा था, तभी हमलावर ने ठाणे-भिवंडी मार्ग पर कशेली गांव के पास उन पर गोलीबारी कर दी।
नारपोली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मदन बल्लाल ने कहा कि स्थानीय पुलिस और उसके रिश्तेदार उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि मौके से फरार हुए हमलावर की पहचान कर ली गयी है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने कहा कि श्रमिक ठेकेदार कोकटे के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस साल 18 सितंबर को कोकटे जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे थे, जब चार से पांच लोगों ने उन पर गोलियां चलाईं। उस समय भी वह अपनी कार में यात्रा कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal