गुजरात: खंभालिया सीट पर इसुदान गढ़वी को बढ़त..

खंभालिया (गुजरात), 08 दिसंबर। गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के दावेदार इसुदान गढ़वी शुरुआती रुझान में खंभालिया सीट पर आगे चल रहे हैं।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आयर मुलुभाई हरदासभाई बेरा दूसरे नंबर और कांग्रेस के आहिर विक्रमभाई अरजनभाई माडम तीसरे नंबर पर हैं।
विधानसभा चुनाव की अभी तक हुई मतगणना के अनुसार, गढ़वी को 21070, माडम को 14459 और बेरा को 16935 वोट मिले हैं।
‘आप’ में शामिल होकर राजनीति में प्रवेश करने से पहले एक लोकप्रिय गुजराती समाचार वाचक रहे गढ़वी की छवि काफी साफ-सुथरी रही है और वह राज्य में अपनी पार्टी के मुख्य प्रचारक के रूप में उभरे हैं, लेकिन चुनावी जानकारों ने दावा किया था कि इस निर्वाचन क्षेत्र का सामाजिक समीकरण उनके लिए एक चुनौती बन सकता है।
भाजपा ने 2007 और 2012 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन 2014 के उपचुनाव में उसे हार का समाना करना पड़ा था। 2017 में भी कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal