Monday , November 24 2025

चीन मसले पर कूटनीतिक कुशलता का परिचय दे मोदी सरकार: मायावती..

चीन मसले पर कूटनीतिक कुशलता का परिचय दे मोदी सरकार: मायावती..

अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना के साथ झड़प पर चिंता व्यक्त करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने केन्द्र सरकार को सलाह दी है कि देश की सुरक्षा से जुड़े इस संवेदनशील मसले को कूटनीति के जरिये जल्द काबू करने का प्रयास करे।

सुश्री मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया “अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेना के बीच खूनी संघर्ष और उसमें कई सैनिकों के घायल होने की खबर अति-दुःखद व चिन्तनीय। यूक्रेन युद्ध के परिणामों से पीड़ित एवं सहमी दुनिया में भारत-चीन सेना के बीच नए संघर्ष पर तुरन्त कूटनीतिक तरीके से काबू पाना जरूरी।”

उन्होने कहा “भारतीय सेना ने चीन के साथ ताज़ा मामले में भी एक बार फिर जैसे को तैसा मुँहतोड़ जवाब देकर अपनी प्रसिद्धि के अनुरूप कार्य किया है, जो सराहनीय। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि अपनी कुटनीतिक कुशलता का परिचय दे, यही देश को उम्मीद। अपनी इण्टेलिजेन्स को भी और मजबूत बनाना होगा।”

सियासी मियार की रिपोर्ट