जम्मू में अवैध रूप से निवासरत बंगलादेशी महिला गिरफ्तार.

जम्मू, 09 अगस्त । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू शहर के तालाब तिल्लो इलाके में स्थानीय लडक़े से शादी करने के बाद अवैध रूप से निवासरत बंगलादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जुनाकी चिराम 2022 में तीन महीने के वीजा पर जम्मू आयी थी। उसका तीन महीने का वीजा मई, 2022 में खत्म हो गया था, लेकिन वह वापस नहीं गई और अपने अवैध प्रवास के दौरान उसने त्रिकुटा नगर इलाके के एक स्थानीय लडक़े से शादी का ली थी। दोनों फिलहाल तालाब तिल्लो के पूरन नगर इलाके में निवासरत थे। उन्होंने बताया कि विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए नोवाड से पुलिस दल ने महिला को हिरासत में लिया और उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम जांच जारी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal